……………….विदाई समारोह-2024……………….

हमारे कॉलेज के रीति है कि कक्षा 09 व 11 के छात्र/छात्रा हाईस्कूल व इंटरमिडियट की छात्र छात्राओं  के लिए विदाई उत्सव का आयोजन करती हैं। इस बार भी सुखद पलों की याद में यह दिन मनाया गया। इस वर्ष 15 फरवरी 2024 को हमारा विदाई दिवस था।
इस दिन कक्षा 11 के छात्र / छात्राओं ने कॉलेज प्रांगण को बहुत सुनहरे रंगो से सजाया। इस वर्ष चित्रकला की अनुमति नही थी। तो पोस्टर एवं ग्लू कागज से प्रांगण की सजावट की जो अपनी नवीनता में अति सुंदर लग रही थी। विदाई की थीम प्राचीन गुरकुल पद्धति थी, जिसे व्यक्त करने के लिए हम सबने बहुत सोच विचार किया। विदाई उत्सव की तैयारी वार्षिक उत्सव के पश्चात 9 फरवरी 2023 से आरंभ हुई। सजावट से लेकर मनमोहक कार्यक्रम की तैयारी कक्षा 09 व 11 एवं उनकी कक्षा अध्यापक द्वारा की गई।
कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने प्रधानाचार्य समस्त अध्यापकगणो एवं हाईस्कूल व इंटरमिडियट के छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया। विदाई कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर  हमारे कॉलेज का प्रिय प्रधानाचार्य जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कक्षा 09 व 11 के छात्र छात्राओं द्वारा बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को रोली लगाकर,माला पहना कर,आरती उतार कर, पुष्प वर्षा कर,मुंह मीठा करा कर, विदाई दी गई। और प्रधानाचार्य सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

Read More

वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह बना विद्यालय की उन्नति और प्रगति का परिचायक:

क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक नीरज रमा देवी नलिनीश कुमार पब्लिक इंटर कॉलेज समेसी लखनऊ में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम व विदाई समारोह बना अपनी उन्नति और प्रगति का परिचायक बना।शिक्षा की प्राचीन भारतीय पद्धति गुरुकुल की परम्परा की भांति विद्यालय में प्रातःकाल विधिपूर्वक यज्ञ का अनुष्ठान प्रधानाचार्य जी ने अपने समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं व विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं के साथ  मथुरा धाम से आए आचार्यश्रेष्ठ श्री मनोज मोहन शास्त्री जी द्वारा संपन्न कराया एवम बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
तदोपरांत प्रधानाचार्य जी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री नीरज कुशवाहा मौर्य जी व अध्यक्षा श्रीमति रश्मि मौर्य जी को बुके बैच एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया। तत्पश्चात बच्चों ने क्रमश: मां सरस्वती जी शानदार झाँकी व अतिथियों के सम्मान में स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके अंतर्गत बच्चों  ने भारतीय संस्कृति , विविधता में एकता, विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य व गीत, बागवान, सोशल मीडिया दुष्प्रभाव,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण, बेरोजगारी, भ्रूण हत्या, राम आयेंगे, व अपने प्रभावी भाषण आदि विधाओं पर अभिनय की शानदार प्रस्तुति कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों के मनमोहक का केंद्र रही।
तदोपरांत कार्यक्रम में पधारे सम्मानित पत्रकार बंधुओं, क्षेत्र के सहयोगी संभ्रांत जनों का विद्यालय के प्रबंधक श्री नीरज कुशवाहा मौर्य जी एवं विद्यालय के अध्यक्षा श्रीमती रश्मि मौर्य जी ने अंग वस्त्र व बैच लगाकर सम्मानित किया।
     अंत में प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुशवाहा जी ने बच्चों की शानदार प्रस्तुति के लिए बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।
   कार्यक्रम के मंच का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री बिंदेश्वरी प्रसाद शुक्ला जी व युवा शिक्षक अमन कुशवाहा जी ने किया एवं कार्यक्रम में अनुशासन व जलपान वितरण की व्यवस्था को व्यवस्थित करने का योगदान विद्यालय के समस्त सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं का रहा।

Read More