नीरज रमादेवी नलिनीश कुमार पब्लिक इण्टर कॉलेज समेसी लखनऊ में ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा किशोरी मेला व मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा में टॉपर बच्चो को सम्मिनित किया गया। हाईस्कूल में प्रथम स्थान जीतू मौर्या व इंटर की कक्षा में काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टॉपर बच्चो को कॉलेज की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि मौर्या भाभी जी  समेसी ग्राम प्रधान श्री अशोक रावत जी एवं कॉलेज प्रधानाचार्य जी ने   साईकिल और स्मृतिचिन्ह भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।
किशोरी मेला में छात्र/ छात्राओं ने मिलकर  नाटक, गीत, एवं पोस्टर बनाये गए, जिसमें बेटा-बेटी  में भेदभाव न हो के बारे में बताया गया और जेंडर गेम करवाया.l किशोरियों ने आकांक्षा पत्र बनाकर अपने माता को देते हुए अपने सपने के बारे में खुल कर बताया
कुछ किशोरियों ने हिंसा पर नाटक प्रस्तुत किये जिसमे  दिखाया गया कैसे लड़कियो के साथ घरो मे हिंसा होती है और भेदभाव होता है l और उसमे भी समानता के मुद्दे पर व लड़कियो की शिक्षा पर बात की गयी ।
वही बच्चो के शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कूलर का रिबन काटकर चालू किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि मौर्या प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार कुशवाहा, श्री अभिनेद्र प्रताप मौर्य किशोर कुमार गुरुदेव, सुरेंद्र राही एवं अभिभावक बंधु  समस्त सम्मानित शिक्षक/ साथी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री बिंदु शुक्ला जी द्वारा किया गया कार्यक्रम के उपरांत सभी को कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किया l संस्था की ओर से ब्लाक सयोजक दुर्गेश शुक्ला जी, एवं नितेश जी शामिल रहे l
Neeraj Kushwaha Maurya
Neeraj Maurya Rashmi Maurya

Read More