*नीरज रमा देवी नलिनीश कुमार पब्लिक इंटर कॉलेज समेसी लखनऊ में सृजन एक सोच संस्था द्वारा संचालित स्कूल स्मार्ट क्लास को एडुएप्स ने बनाया और भी स्मार्ट:*
क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में एक नीरज रामादेवी नलीनीश कुमार पब्लिक इंटर कॉलेज समेसी लखनऊ में सृजन एक सोच संस्था द्वारा संचालित स्मार्ट क्लासों को एडुप्स द्वारा क्वेटा फाउंडेशन की प्रमुख श्रीमती रेखा मैडम व सुश्री दृष्टि मैम ने बनाया और अधिक स्मार्ट जिसके अंतर्गत अब विद्यालय की समस्त कक्षाओं के छात्र छात्राओं का उपस्थिति / अनुपस्थिति, शैक्षिक गतिविधियों का समस्त लेखा, जोखा की सूचना पेपरलेस होगी,साथ ही साथ एक क्लिक पर बच्चो का सारा डेटा सप्ताहिक, मासिक,छमाही, एवं वार्षिक ऑनलाइन देख पाएंगे, जिस अवसर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्वेटा फाउंडेशन की प्रमुख श्रीमती रेखा मैम और सृजन एक सोच संस्था के संस्थापक श्री प्रभात सक्सेना जी के साथ साथ विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि मौर्या जी, कंट्री हेड विनय गुप्ता जी , प्रमुख सचिव रविन्द्र गुप्ता जी, विद्यालय में प्रधानाचार्य प्रमोद कुशवाहा जी एवं सृजन एक सोच संस्था की बुंदेलखंड, बाराबंकी, शाहजहांपुर की समस्त टीम के साथ साथ विद्यालय विलेज बोर्ड टीम व विद्यालय का समस्त स्टॉफ, अभिभावक, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
*नीरज रमा देवी नलिनीश कुमार पब्लिक इंटर कॉलेज समेसी लखनऊ में सृजन एक सोच संस्था द्वारा संचालित स्कूल स्मार्ट क्लास को एडुएप्स ने बनाया और भी स्मार्ट:*क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में एक नीरज रामादेवी नलीनीश कुमार पब्लिक इंटर कॉलेज समेसी लखनऊ में सृजन एक सोच संस्था द्वारा संचालित स्मार्ट क्लासों को एडुप्स द्वारा क्वेटा फाउंडेशन की प्रमुख श्रीमती रेखा मैडम व सुश्री दृष्टि मैम ने बनाया और अधिक स्मार्ट जिसके अंतर्गत अब विद्यालय की समस्त कक्षाओं के छात्र छात्राओं का उपस्थिति / अनुपस्थिति, शैक्षिक गतिविधियों का समस्त लेखा, जोखा की सूचना पेपरलेस होगी,साथ ही साथ एक क्लिक पर बच्चो का सारा डेटा सप्ताहिक, मासिक,छमाही, एवं वार्षिक ऑनलाइन देख पाएंगे, जिस अवसर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्वेटा फाउंडेशन की प्रमुख श्रीमती रेखा मैम और सृजन एक सोच संस्था के संस्थापक श्री प्रभात सक्सेना जी के साथ साथ विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि मौर्या जी, कंट्री हेड विनय गुप्ता जी , प्रमुख सचिव रविन्द्र गुप्ता जी, विद्यालय में प्रधानाचार्य प्रमोद कुशवाहा जी एवं सृजन एक सोच संस्था की बुंदेलखंड, बाराबंकी, शाहजहांपुर की समस्त टीम के साथ साथ विद्यालय विलेज बोर्ड टीम व विद्यालय का समस्त स्टॉफ, अभिभावक, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।