नीरज रमादेवी नलिनीश कुमार पब्लिक इण्टर कॉलेज समेसी लखनऊ में ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा किशोरी मेला व मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हाईस्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा में टॉपर बच्चो को सम्मिनित किया गया। हाईस्कूल में प्रथम स्थान जीतू मौर्या व इंटर की कक्षा में काजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टॉपर बच्चो को कॉलेज की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि मौर्या भाभी जी  समेसी ग्राम प्रधान श्री अशोक रावत जी एवं कॉलेज प्रधानाचार्य जी ने   साईकिल और स्मृतिचिन्ह भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।
किशोरी मेला में छात्र/ छात्राओं ने मिलकर  नाटक, गीत, एवं पोस्टर बनाये गए, जिसमें बेटा-बेटी  में भेदभाव न हो के बारे में बताया गया और जेंडर गेम करवाया.l किशोरियों ने आकांक्षा पत्र बनाकर अपने माता को देते हुए अपने सपने के बारे में खुल कर बताया
कुछ किशोरियों ने हिंसा पर नाटक प्रस्तुत किये जिसमे  दिखाया गया कैसे लड़कियो के साथ घरो मे हिंसा होती है और भेदभाव होता है l और उसमे भी समानता के मुद्दे पर व लड़कियो की शिक्षा पर बात की गयी ।
वही बच्चो के शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कूलर का रिबन काटकर चालू किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि मौर्या प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुमार कुशवाहा, श्री अभिनेद्र प्रताप मौर्य किशोर कुमार गुरुदेव, सुरेंद्र राही एवं अभिभावक बंधु  समस्त सम्मानित शिक्षक/ साथी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री बिंदु शुक्ला जी द्वारा किया गया कार्यक्रम के उपरांत सभी को कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किया l संस्था की ओर से ब्लाक सयोजक दुर्गेश शुक्ला जी, एवं नितेश जी शामिल रहे l
Neeraj Kushwaha Maurya
Neeraj Maurya Rashmi Maurya

Read More

……………….विदाई समारोह-2024……………….

हमारे कॉलेज के रीति है कि कक्षा 09 व 11 के छात्र/छात्रा हाईस्कूल व इंटरमिडियट की छात्र छात्राओं  के लिए विदाई उत्सव का आयोजन करती हैं। इस बार भी सुखद पलों की याद में यह दिन मनाया गया। इस वर्ष 15 फरवरी 2024 को हमारा विदाई दिवस था।
इस दिन कक्षा 11 के छात्र / छात्राओं ने कॉलेज प्रांगण को बहुत सुनहरे रंगो से सजाया। इस वर्ष चित्रकला की अनुमति नही थी। तो पोस्टर एवं ग्लू कागज से प्रांगण की सजावट की जो अपनी नवीनता में अति सुंदर लग रही थी। विदाई की थीम प्राचीन गुरकुल पद्धति थी, जिसे व्यक्त करने के लिए हम सबने बहुत सोच विचार किया। विदाई उत्सव की तैयारी वार्षिक उत्सव के पश्चात 9 फरवरी 2023 से आरंभ हुई। सजावट से लेकर मनमोहक कार्यक्रम की तैयारी कक्षा 09 व 11 एवं उनकी कक्षा अध्यापक द्वारा की गई।
कक्षा 11 के छात्र छात्राओं ने प्रधानाचार्य समस्त अध्यापकगणो एवं हाईस्कूल व इंटरमिडियट के छात्र छात्राओं को आमंत्रित किया। विदाई कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर  हमारे कॉलेज का प्रिय प्रधानाचार्य जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कक्षा 09 व 11 के छात्र छात्राओं द्वारा बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों को रोली लगाकर,माला पहना कर,आरती उतार कर, पुष्प वर्षा कर,मुंह मीठा करा कर, विदाई दी गई। और प्रधानाचार्य सहित समस्त विद्यालय स्टाफ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

Read More

वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह बना विद्यालय की उन्नति और प्रगति का परिचायक:

क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक नीरज रमा देवी नलिनीश कुमार पब्लिक इंटर कॉलेज समेसी लखनऊ में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम व विदाई समारोह बना अपनी उन्नति और प्रगति का परिचायक बना।शिक्षा की प्राचीन भारतीय पद्धति गुरुकुल की परम्परा की भांति विद्यालय में प्रातःकाल विधिपूर्वक यज्ञ का अनुष्ठान प्रधानाचार्य जी ने अपने समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं व विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं के साथ  मथुरा धाम से आए आचार्यश्रेष्ठ श्री मनोज मोहन शास्त्री जी द्वारा संपन्न कराया एवम बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।
तदोपरांत प्रधानाचार्य जी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री नीरज कुशवाहा मौर्य जी व अध्यक्षा श्रीमति रश्मि मौर्य जी को बुके बैच एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया। तत्पश्चात बच्चों ने क्रमश: मां सरस्वती जी शानदार झाँकी व अतिथियों के सम्मान में स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके अंतर्गत बच्चों  ने भारतीय संस्कृति , विविधता में एकता, विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य व गीत, बागवान, सोशल मीडिया दुष्प्रभाव,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण, बेरोजगारी, भ्रूण हत्या, राम आयेंगे, व अपने प्रभावी भाषण आदि विधाओं पर अभिनय की शानदार प्रस्तुति कार्यक्रम में उपस्थित समस्त लोगों के मनमोहक का केंद्र रही।
तदोपरांत कार्यक्रम में पधारे सम्मानित पत्रकार बंधुओं, क्षेत्र के सहयोगी संभ्रांत जनों का विद्यालय के प्रबंधक श्री नीरज कुशवाहा मौर्य जी एवं विद्यालय के अध्यक्षा श्रीमती रश्मि मौर्य जी ने अंग वस्त्र व बैच लगाकर सम्मानित किया।
     अंत में प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुशवाहा जी ने बच्चों की शानदार प्रस्तुति के लिए बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।
   कार्यक्रम के मंच का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री बिंदेश्वरी प्रसाद शुक्ला जी व युवा शिक्षक अमन कुशवाहा जी ने किया एवं कार्यक्रम में अनुशासन व जलपान वितरण की व्यवस्था को व्यवस्थित करने का योगदान विद्यालय के समस्त सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं का रहा।

Read More

75वें गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर आज एन. आर. एन. पब्लिक इंटर कॉलेज समेसी लखनऊ कॉलेज की अध्यक्षा मैम श्रीमति रश्मि मौर्य भाभी जी ने उपस्थित होकर ध्वजारोहण किया। साथ ही कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री प्रमोद कुशवाहा  (प्रधानाचार्य) व समस्त  स्टॉफ के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।एवं संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर, भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू,  लाल बहादुर शास्त्री व विद्यालय प्रांगण में स्थापित माता रमा देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर समस्त विद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापक श्री बिंदु शुक्ला जी ने किया।
आप सभी मित्रों एवं देशवासियो को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जय हिंद,जय भारत
वन्देमातरम!

Read More

*नीरज रमा देवी नलिनीश कुमार पब्लिक इंटर कॉलेज समेसी लखनऊ में सृजन एक सोच संस्था द्वारा संचालित स्कूल स्मार्ट क्लास को एडुएप्स ने बनाया और भी स्मार्ट:*

क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में एक नीरज रामादेवी नलीनीश कुमार पब्लिक इंटर कॉलेज समेसी लखनऊ में सृजन एक सोच संस्था द्वारा संचालित स्मार्ट क्लासों को एडुप्स द्वारा क्वेटा फाउंडेशन की प्रमुख श्रीमती रेखा मैडम व सुश्री दृष्टि मैम ने बनाया और अधिक स्मार्ट जिसके अंतर्गत अब विद्यालय की समस्त कक्षाओं के छात्र छात्राओं का उपस्थिति / अनुपस्थिति, शैक्षिक गतिविधियों का समस्त लेखा, जोखा की सूचना पेपरलेस होगी,साथ ही साथ एक क्लिक पर बच्चो का सारा डेटा सप्ताहिक, मासिक,छमाही, एवं वार्षिक ऑनलाइन देख पाएंगे, जिस अवसर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्वेटा फाउंडेशन की प्रमुख श्रीमती रेखा मैम और सृजन एक सोच संस्था के संस्थापक श्री प्रभात सक्सेना जी के साथ साथ विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती रश्मि मौर्या जी, कंट्री हेड विनय गुप्ता जी , प्रमुख सचिव रविन्द्र गुप्ता जी, विद्यालय में प्रधानाचार्य प्रमोद कुशवाहा जी एवं सृजन एक सोच संस्था की बुंदेलखंड, बाराबंकी, शाहजहांपुर की समस्त टीम के साथ साथ विद्यालय विलेज बोर्ड टीम व विद्यालय का समस्त स्टॉफ, अभिभावक, एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Read More

14 जनवरी को मकर संक्रांति के पावन पर्व के शुभ अवसर पर कॉलेज में तहरी भोज कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कॉलेज में आयोजित तहरी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे समस्त छात्र छात्राओं व अभिवावको सहित कॉलेज स्टाफ के साथ मिलकर तहरी भोज कार्यक्रम का आनंद लिया।

Read More

26 नवम्बर संबिधान दिवस पर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम

विद्यालय में कक्षा 1 के छात्र यश कुमार ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के स्वरूप में विभिन्न रोचक गतिविधियां कर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Read More